Anil Kumble stepped down as the head coach of the Indian cricket team, days before the limited-overs tour of the West Indies begins on June 23. It has been learnt that Kumble’s decision came in the wake of reports claiming rifts between him and skipper Virat Kohli, and just two days after India’s embarrassing loss to Pakistan in the ICC Champions Trophy final.
अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। कुंबले का कहना है कि कप्तान विराट कोहली को उनके कामकाज का तरीका पसंद नहीं है। बहरहाल, टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहलेकोहली बनाम कुंबले का यह पंगा काफी पहले शुरू हो गया था । एक नजर अब तक के घटनाक्रम पर